Motivational Shayari on Success चलते रहिये, बस रुकना नहीं है ज़िन्दगी में
सक्सेस का रास्ता आसान नहीं दोस्तों, इसमें मेहनत और लगन करनी पड़ती है. हार और गलतियां सबको मिलती है ज़िन्दगी में लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप थक कर बैठ जाओ. आपको अपना गोल हमेशा याद रखना चाहिए और हर गलती से कुछ ना कुछ सीखना चाहिए. हार मान जाने से कुछ भी हासिल नहीं होगा लेकिन अगर आप लगातार अपने लक्ष्य को पाने के लिए सज्ज है और कड़ी मेहनत कर रहे है तो अपना गोल निश्चित रूप से एक ना एक दिन पा ही लेंगे. चलते रहिये, बस रुकना नहीं है ज़िन्दगी में.
Motivational Shayari on Success
आपको मोटीवेट करने के लिए हम आपके लिए लाये है motivational shayari on success जो आपके लिए ईंधन का काम करेगी और प्रेरित करेगी आपको अपना लक्ष्य पाने के लिए.
परिंदो को मंज़िल मिलेगी यकीन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है..
अक्सर वो लोग खामोश रहते है
ज़माने में जिनके हुनर बोलता है
हदे शहर से निकली तो गाँव गांव चली
कुछ यादे मेरे संग पाँव पाँव चली
सफर जो धुप का हुआ तो तजुर्बा हुआ
वो ज़िन्दगी ही क्या जो छांव छांव चली
Motivational Shayari on Success
क्यों डरे कि ज़िन्दगी में क्या होगा
हर वक्त क्यों सोचे कि क्या होगा
बढ़ते रहे बस मंजिलो की ओर
हमें कुछ मिले या ना मिले तजुर्बा तो नया होगा
चलता रहूँगा पथ पर
चलने में माहिर बन जाऊंगा..
या तो मंजिल मिल जायेगी
या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा
Motivational Shayari on Success
बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक़्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो
हर हाल में चलना सीखो
लेहरो की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी ना समझ ऐ नादान
जितनी गहराई अंदर है, बाहर उतना तूफ़ान बाकी है
……….
उठो तो ऐसे उठो
कि फ़िक्र हो बुलंदी को..
झुको तो ऐसे झुको,
कि बंदगी भी नाज़ करे
……….
आँखों में मंजिल थी,
गिरे और सँभालते रहे
आँधियों में क्या दम था
चिराग हवा में भी जलते रहे
यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है
पंखो को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है
……….
ख्वाब टूटे है मगर हौंसले ज़िंदा है
हम वो है जहाँ मुश्किलें शर्मिंदा है
Motivational Shayari on Success
ज़मीर ज़िंदा रख…कबीर ज़िंदा रख
सुल्तान भी बन जाए तो दिल में फ़कीर ज़िंदा रख
हौंसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रख
हार जा चाहे ज़िन्दगी में सब कुछ
मगर फिर से जीतने की उम्मीद ज़िंदा रख
खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा..
अभी और उड़ान बाकी है
ज़मीन नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है
Motivational Shayari on Success
यूँ ही नहीं मिलती रही को मंजिल
एक जुनून सा दिल में जगाना होता है
पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना
तो बोली
भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार
तिनका तिनका उठाना होता है
आँखों में पानी रखो, होंठो पे चिंगारी रखो..
ज़िंदा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो
राह के पत्थर से बढ़के कुछ नहीं है मंजिले
रास्ते आवाज़ देते है, सफर जारी रखो
Motivational Shayari on Success
दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलोनो को हवा में उछाला नहीं जाता
मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती है आसान
क्यूंकि हर काम तकदीर पे टाला नहीं जाता
Motivational Shayari on Success
मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?
हौसला हो तो फासला क्या है
एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
0 Comments