Success Motivational Shayari in Hindi | सफलता पर शायरी

Success Motivational Shayari in Hindi |

Success Motivational Shayari in Hindi 

हर पतंग को एक दिन कचरे में

जाना पड़ता है लेकिन उसके पहले

उसे आसमान छू के दिखाना पड़ता है।


जिसने कहा कल दिन गया टल

जिसने कहा परसो बीत गए बरसो

जिसने कहा आज उसने किया राज।

Success Motivational Shayari in Hindi 

Success के लिए इंतज़ार करने

वाले बहुत मिल जाएगा लेकिन

Success केलिए मेहनत

करने वाले बहुत कम।


जिसने कहा कल दिन गया टल

जिसने कहा परसो बीत गए बरसो

जिसने कहा आज उसने किया राज।


Chalta rahunga path par

Har na manunga Ek din

Manjil milegi mujhko

Ya Musafir ban jaunga

Success Motivational Shayari in Hindi 

आज रास्ता बना लिया है,

तो कल मंजिल भी मिल जाएगी

हौसलों से भरी यह कोशिश

एक दिन जरूर रंग लाएगी।


जो लक्ष्य में खो गया समझो

वही सफल हो गया।


संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है फिर

चाहे वह कितना भी कमज़ोर क्यों ना हो|

Success Motivational Shayari in Hindi 

सफलता के लिए किसी भी

ख़ास समय का इंतज़ार मत करो!

बल्कि अपने हर समय को खास बना लो।

Motivational Shayari on Success चलते रहिये, बस रुकना नहीं

रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस

लोग हिम्मत हार जाते हैं

तैरना सीखना है तो पानी में

उतरना ही होगा किनारे

बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता।

Success Motivational Shayari in Hindi 

उड़ान तो भरना है चाहे कई

बार गिरना पड़े सपनों को पूरा

करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े।

Success Motivational Shayari in Hindi 

कौन कहता है कामयाबी किस्मत तय करती है,

इरादों में दम हो तो मंजिले भी झुका करती है।

न है कोई तुमसा न है तुमसे

ज्यादा चाहे तो खुद को,

आजमा के देख लो तुमने

अभी ही समझी कहा अपनी

खासियत मुश्किल में खुद पर

भरोसा कर के देख लो।

कभी भी हार न मानो क्या पता

आपकी अगली कोशिश मैं

आपका जीत छुपा हो सकता है।


बढ़ते रहो मंजिल की और

कुछ मिले या ना मिले

पर तजुर्बा जरूर मिलेगा।


Motivational Thought for Success


अगर जिंदगी में सुकून

चाहते हो तो Focus अपने

काम पर करो लोगों की बातो पर नहीं.


जो व्यक्ति खुद को CONTROL

कर सकता है वो ज़िन्दगी

में कुछ भी कर सकता है।

Success Motivational Shayari in Hindi 

जब तक आप जीत नहीं जाते

तब तक किसी को आपके

कहानी में INTEREST नहीं होगा

तो पहले दुनिया को जितके दिखाओ।


या तो आप अपनी Journal 

में लग जाओ, नहीं तो लोग

आपको अपने Journey

में शामिल कर लेंगे।